
रामानुजगंज। बलरामपुर रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ विद्यालय में पदस्थ शिक्षक द्वारा की गई छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है। आरोपी शिक्षक की हरकतों से सहमी छात्रा परीक्षा तक नहीं दे पाई और अब विद्यालय जाने से भी डर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर क्षेत्र के एक शासकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक घूरन पटेल ने कक्षा 7वीं की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत (बैड टच) की। घटना के बाद डरी-सहमी छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया और घर पहुंचकर आपबीती अपनी बड़ी बहन को बताई। परिजनों ने तत्काल स्थानीय पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। वाड्रफनगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षक घूरन पटेल के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता की छेड़छाड़ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से आरोपी शिक्षक फरार है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में ऐसी घटनाएं बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल रही हैं और शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रही हैं। इस घटना ने न केवल एक मासूम छात्रा की मानसिक स्थिति को प्रभावित किया है, बल्कि समूचे समाज को भी झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन पर अब यह जिम्मेदारी है कि वह शीघ्र कार्रवाई कर न्याय सुनिश्चित करे।