
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक प्रकरण का मुद्दा अब धार्मिक मंचों तक पहुंच गया है। पिथौरागढ़ के टकाना गांव में आयोजित रामलीला में कलाकारों ने सामाजिक व्यंग्य के तौर पर पेपर लीक पर कटाक्ष किया, जिसे सुनकर दर्शक ठहाकों से गूंज उठे।
टकाना की रामलीला में तंज
रामलीला के तीसरे दिन भगवान राम द्वारा शिव धनुष तोड़ने और सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। इसी बीच दरबार के दृश्य में रावण का किरदार निभा रहे कलाकार ने तंज कसते हुए कहा –
“लंका में सब ठीक चल रहा है, लेकिन उत्तराखंड में नहीं। यहां तो पटवारी भर्ती का पेपर लीक हो गया है।”
इस संवाद को सुनते ही पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठा और दर्शक देर तक हंसते रहे।
सामाजिक मुद्दों पर व्यंग्य
रामलीला में पहली बार समकालीन घटनाओं को जोड़कर मंचन किया गया। कलाकारों का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि समाज में चर्चा का विषय बने मुद्दों को व्यंग्य के माध्यम से प्रस्तुत करना भी रहा। पेपर लीक पर इस कटाक्ष ने दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर किया।
दर्शकों की भीड़ और उत्साह
टकाना की रामलीला देखने के लिए गांव और आसपास के क्षेत्रों से देर रात तक भारी संख्या में दर्शक जुटे रहे। इसी तरह सदर की रामलीला में भी भगवान राम का शिव धनुष तोड़ने और सीता स्वयंवर सहित अन्य लीलाओं का मंचन किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह महरा, देवेंद्र सिंह, दिलीप वल्दिया, नवीन भट्ट सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।