
काशीपुर (ऊधम सिंह नगर)। काशीपुर में रविवार रात आई लव मोहम्मद जुलूस रोकने को लेकर उपजा विवाद सोमवार को बड़े प्रशासनिक एक्शन में बदल गया। माहौल बिगड़ने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मोहल्ला अल्ली खां में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर आयुक्त रविंद्र बिष्ट की अगुवाई में नगर निगम की टीम ने सड़क के दोनों ओर बनी लगभग 70 अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया।
संयुक्त टीम की कार्रवाई
उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कार्रवाई में राजस्व विभाग, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही। इस दौरान जिला विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने 12 अवैध संरचनाओं का चालान किया, जबकि नगर निगम ने नाली पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए 16 हजार रुपये का चालान भी किया।
प्रशासन ने जनाधार केंद्र संचालित न करने पर एक केंद्र की आईडी निरस्त करने की संस्तुति की और एक बेकरी को प्रदूषण मानकों का पालन न करने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
जुलूस रोकने पर बिगड़ा माहौल
रविवार रात अल्ली खां इलाके में आई लव मोहम्मद जुलूस निकालने की कोशिश की गई थी। पुलिस के मुताबिक, जुलूस के दौरान नाबालिग बच्चों और युवकों को आगे कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ झड़प और वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई।
साजिश और भड़काने का आरोप
पुलिस जांच में सामने आया कि मेयर चुनाव लड़ चुके नदीम अख्तर ने समुदाय के युवकों को जुलूस निकालने के लिए भड़काया था। आरोप है कि उन्होंने दर्जनों नाबालिगों को आर्थिक मदद देकर उन्हें उत्तेजक नारेबाजी और जुलूस निकालने के लिए उकसाया। इनका उद्देश्य महाराणा प्रताप चौक तक पहुंचना था, लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया और बड़ी घटना होने से रोक दी।
स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन की सख्ती से राहत
घटना के बाद स्थानीय लोग तनाव और दहशत में थे। सोमवार सुबह से ही जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो क्षेत्र में राहत की भावना भी देखी गई। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।