देहरादून ( उत्तराखंड) सोमवार देर रात सहस्त्रधारा में बादल फटने से लोग दहशत में आ गए। रात भर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले में भारी तबाही मची हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सहस्त्रधारा क्षेत्र के कार्लीगाड में बादल फटने से दो व्यक्ति लापता हो गए हैं, कई घरों व दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
देहरादून के डीएम सविन बंसल ने रात में ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीमों को बचाव कार्य हेतु भेज दिया। एसडीएम कुमकुम जोशी ने भी रात ही मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दो लोगों के लापता होने की सूचना है। कई दुकानों और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने तक राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
रात भर हुई मूसलाधार बरसात के कारण मालदेवता को जाने वालीं सड़क भी अवरुद्ध हो गई।
देहरादून- टिहरी, देहरादून- ऋषिकेश व देहरादून से हरिद्वार जाने वालीं सड़क FUN VALLEY के नजदीक बह जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इन स्थानों पर सड़कों को दुरस्त करने का कार्य जारी है।
ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी भी पुल तक आ पहुंची है। नदी के उफान में तीन लोगों के फंसे होने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। तीनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ऊधर, टिहरी जिले में ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री नेशनल हाईवे गुज्जरबैंड, प्लास्डा, बगड़धार, बेमुंडा, नागणी व आमसेरा में मलबा आने से बंद हो गया है। दूसरी तरफ, ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे भी मूल्यागांव के पास भूस्खलन से बंद हो गया है। देहरादून-मसूरी, ऋषिकेश-चंबा, ऋषिकेश-देवप्रयाग के बीच हाईवे बंद हो जाने के कारण फिलहाल टिहरी जिला मुख्यालय का सड़क संपर्क राजधानी से कट गया है।