
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई दिनदहाड़े फायरिंग की घटनाओं ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। दोपहर के समय जगजीतपुर पुलिया के पास बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। घटना से वहां मौजूद लोग सहम गए और आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। गोली चलाने के बाद आरोपी बिना रुके बाइक पर आगे बढ़े और वाल्मीकि बस्ती तक पहुँचते हुए रास्ते में गालियां देते हुए फिर से हवाई फायरिंग की। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में साफ तौर पर कैद हो गई, जिसमें तीनों युवक अलग-अलग स्थानों पर गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, सबसे पहले जगजीतपुर पुलिया के पास बाइक रोककर पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और एक मोबाइल फोन की दुकान के पास खड़े होकर फायरिंग की। इस दौरान उसका साथी बाइक पर ही खड़ा रहा। फायरिंग के तुरंत बाद वह दोबारा बाइक पर बैठा और दोनों तेज रफ्तार से वहां से निकल गए। कुछ ही दूरी पर फुटबॉल ग्राउंड के पास और फिर कनखल की वाल्मीकि बस्ती में भी उन्होंने हवाई फायरिंग की, जिससे स्थानीय लोगों में खौफ फैल गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। फुटेज में दिखाई देने वाले युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वालों की उम्र बहुत कम है और उनके नाबालिग होने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि घटना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। टीम लगातार दबिश दे रही है और इलाके में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। स्थानीय लोग इस वारदात से डरे और सहमे हुए हैं, क्योंकि दिनदहाड़े कई जगहों पर हुई गोलियों की तड़तड़ाहट ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।