
देहरादून। आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्रेंड्स को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पुलिस विभाग भी अब इन्हीं ट्रेंड्स का सहारा लेकर जनता को जागरूक करने लगा है। उत्तराखंड पुलिस ने हेलमेट जागरूकता के लिए एक नया मीम और रील बनाकर शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल रील से जुड़ा पुलिस का मीम
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मज़ाकिया डायलॉग—
“10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी…”
तेजी से वायरल हुआ। इसे सबसे पहले इन्फ्लुएंसर शादाब ने रील में इस्तेमाल किया था। बाद में पंजाबी और बॉलीवुड गायक बादशाह ने भी इसी कंटेंट के साथ मजाकिया अंदाज़ में रील बनाकर लोगों को हंसाया। इसके बाद यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर छा गया।
इसी ट्रेंड को पकड़ते हुए उत्तराखंड पुलिस ने भी मीम बनाया। इसमें लिखा गया—
“ये 10 मिनट बिना हेलमेट कितने के पड़े जी?”
जवाब दिया गया—
“एक हजार का चालान और पापा की बेल्ट फ्री है जी…”
यह मीम तुरंत वायरल हो गया और लोगों ने इसे खूब शेयर किया।
खूब शेयर हो रहे हैं मीम और रील
पुलिस के आधिकारिक फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर मीम और रील अपलोड होने के बाद लोग इन्हें शेयर करने लगे। कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कमेंट भी किए।
- एक यूजर ने लिखा—”ये सवाल तो यूपीएससी का लग रहा है।”
- दूसरे ने लिखा—”रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मेट्रो पर ही ये सवाल सही बैठता है।”
- किसी ने कमेंट किया—”पुलिस के ऐसे मीम्स लोगों को नियमों की अहमियत मजेदार तरीके से समझाते हैं।”
पुलिस का मकसद—जागरूकता
उत्तराखंड पुलिस का मानना है कि आज की पीढ़ी सोशल मीडिया पर सक्रिय है और पारंपरिक तरीकों से ज्यादा मीम्स और रील्स के जरिए संदेशों को जल्दी समझती है।
यातायात नियमों के पालन की गंभीर बातों को सीधे कहने पर लोग अनसुना कर सकते हैं, लेकिन जब यही संदेश मजेदार अंदाज में आता है, तो उसका असर गहरा होता है।
पुलिस का यह प्रयास नया नहीं
इससे पहले भी उत्तराखंड पुलिस ने कई मौकों पर बॉलीवुड डायलॉग, गानों और ट्रेंडिंग मीम्स का इस्तेमाल करते हुए सड़क सुरक्षा, साइबर फ्रॉड और नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए हैं।