
हरिद्वार | हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर आज किसानों ने हंगामा कर दिया। स्मार्ट मीटर व बिजली समस्याओं को लेकर ऊर्जा भवन देहरादून कूच के लिए निकले भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के किसानों को पुलिस ने रास्ते में ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। पुलिस के रोकने पर किसान और उग्र हो गए और बैरिकेड तोड़ दिए।
इस दौरान किसानों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। किसानों ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का भी आरोप लगाया। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए टोल प्लाजा पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। एसपी देहात शेखर सुयाल ने कहा कि किसानों को रोकने का प्रयास सिर्फ इसलिए किया गया ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए। पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं किया है, बल्कि भीड़ को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सामान्य बल प्रयोग किया गया।