किच्छा( उधमसिंह नगर ) किच्छा में आज सोमवार को दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान भाजपा नेता गफ्फार खान के 25 वर्षीय भतीजे आसिफ की 20 से अधिक हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज दोपहर कुछ हमलावर राइफल, पिस्तौल और बंदूक से लेंस भाजपा नेता गफ्फार खान के घर में घुसे और कई राउंड फायरिंग की ।गफ्फार खान के 25 वर्षीय आसिफ को उन्होंने अपना निशाना बनाया । आसिफ़ की छाती में गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों का कहना है कि हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में हार के बाद दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हमला सोची-समझी साजिश के तहत किया गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है, दुकानें बंद हो गईं और लोग घरों में दुबक गए। पुलिस ने तुरंत भारी बल के साथ मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। जांच शुरू कर दी गई है, और हमलावरों की तलाश जारी है।