देहरादून (उत्तराखंड) ” क्लीन एंड ग्रीन पर्यावरण बचाओ समिति ” एक ऐसा समूह जो बिना किसी स्वार्थ के प्रतिदिन पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रहा है। समिति से जुड़े सदस्य राजपुर तथा उसके आसपास के क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र को हरा-भरा रखने तथा प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सुबह – शाम रोज घर से बाहर निकलकर क्षेत्र को साफ करने का प्रयास करते हैं।
क्लीन एंड ग्रीन पर्यावरण बचाओ समिति द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण भी किया जाता रहा है । पिछले 3 साल से इनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और इस क्षेत्र को हरा-भरा कर दिखाया।
समिति के सुरेश भंडारी ने बताया कि संजू देवी , ममता, मीनू भारती आदि अनेक महिलाएं नित्य-प्रति अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी कर रही हैं।





