
देहरादून | उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली। 49 विकासखंडों में हुए मतदान में कुल 68% वोटिंग, जिनमें महिलाओं का प्रतिशत 73% रहा, जबकि पुरुषों का 63%। अब 28 जुलाई को होने वाले दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी घर-घर संपर्क कर सकेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में 40 विकासखंडों में मतदान होगा। कुल 14,751 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं। प्रमुख विकासखंड: देहरादून के डोईवाला, रायपुर, सहसपुर; टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चंपावत, ऊधमसिंहनगर के ब्लॉक शामिल हैं।
पूर्व में बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के सभी विकासखंडों में मतदान संपन्न हो चुका है। अब दूसरे चरण में 10 जिलों में चुनाव होगा।