
बरेली: सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक प्रेम कहानी अब धोखे और अपमान की इबारत बन चुकी है। चेन्नई की रहने वाली एक युवती ने इंस्टाग्राम पर मिले बरेली के युवक से प्रेम विवाह किया, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद उसे पता चला कि उसका ‘प्रेमी-पति’ पहले से ही शादीशुदा है। युवती अब बरेली में दर-दर भटक रही है, न्याय की तलाश में प्रशासन और पुलिस के दरवाजे खटखटा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हारकर उसने अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता के मुताबिक, कुछ महीनों पहले उसकी बरेली निवासी युवक से इंस्टाग्राम पर जान-पहचान हुई थी। बातचीत दोस्ती में बदली और फिर प्रेम में। युवक ने न सिर्फ प्रेम जताया, बल्कि चेन्नई जाकर युवती से शादी का वादा भी किया। दोनों परिवारों की सहमति के बाद शादी संपन्न हुई और युवती अपना सबकुछ छोड़कर बरेली आ गई।
शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक चला, लेकिन कुछ समय बाद युवक का व्यवहार बदलने लगा। उसने युवती से पैसों की मांग शुरू कर दी, और विरोध करने पर उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। कुछ दिन बाद युवक अचानक घर छोड़कर चला गया। जब युवती ने खोजबीन की तो पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और इस सच्चाई को उसने जानबूझकर छुपाया था।
चेन्नई की युवती का छलनी हुआ विश्वास: “जिन पर भरोसा किया, वही तोड़ गए जिंदगी”
विवाह के बाद धोखा खा चुकी युवती के लिए अब बरेली में कोई सहारा नहीं बचा। उसका कहना है कि वह अकेली लड़की है, चेन्नई में अपने परिजनों को पीछे छोड़कर यहां आई थी। जिन पर सबसे ज्यादा भरोसा किया, उन्होंने ही उसकी पूरी जिंदगी तबाह कर दी। युवक के विवाह से पहले की शादी की जानकारी छुपाना और उसके बाद हिंसा करना युवती के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल चुका है।
युवती ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। युवती ने बताया कि अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन दिया, मगर आरोपी युवक के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। वह इस समय बेहद असहाय स्थिति में है।
जिला अस्पताल में भर्ती, मुख्यमंत्री से न्याय की अपील
परेशान युवती की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती का कहना है कि अब वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रही है और चाहती है कि आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो ताकि अन्य युवतियों को ऐसे धोखेबाजों से बचाया जा सके।
यह मामला सिर्फ एक युवती की आपबीती नहीं, बल्कि यह सोशल मीडिया पर बनने वाले रिश्तों की असलियत को भी उजागर करता है। जहां कुछ संबंध पवित्र होते हैं, वहीं कुछ लोग भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर समाज को कलंकित कर रहे हैं। प्रशासन और समाज के लिए यह एक चेतावनी है कि ऑनलाइन रिश्तों को सतर्कता से जांचा-परखा जाए और ऐसे अपराधियों को बख्शा न जाए।
जांच में जुटी पुलिस, आरोपी की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि शिकायत पर जांच की जा रही है और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले को गंभीरता से लिया गया है।