
हरिद्वार| सावन के पवित्र माह में जारी कांवड़ यात्रा अपने चरम पर पहुंच गई है और धर्मनगरी हरिद्वार पूरी तरह भक्ति के रंग में रंग चुकी है। इसी क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ यात्रियों का आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री धामी ने हरकी पैड़ी पर पहुंचकर कांवड़ियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया। इस भावनात्मक दृश्य ने यात्रियों और श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इसके साथ ही, हरकी पैड़ी क्षेत्र में मौजूद कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिससे पूरा वातावरण शिव भक्ति और स्वागत भाव से सराबोर हो गया।
गंगा घाटों से लेकर हाईवे तक हर ओर केसरिया वस्त्रों में लिपटे शिवभक्त जयकारों के साथ दिखाई दे रहे हैं। हरिद्वार ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारों से गूंज उठा है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति से श्रद्धालुओं में अतिरिक्त उत्साह देखने को मिला।
प्रशासन द्वारा भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और सेवाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। राज्य सरकार लगातार इस यात्रा को सफल, सुरक्षित और श्रद्धापूर्ण बनाने के लिए प्रयासरत है। कांवड़ यात्रा 2025 के इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री का यह कदम सेवा, श्रद्धा और सनातन परंपरा का प्रतीक बनकर सामने आया है।