
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। त्यूणी थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 125 किलोग्राम डायनामाइट के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े गए तीन आरोपी
पुलिस की चेकिंग टीम ने ऑल्टो कार की तलाशी के दौरान उसमें मौजूद विस्फोटक सामग्री देख चौंकाने वाली जानकारी पाई। कार से 125 किलो डायनामाइट, दो डब्बे डेटोनेटर, लाल तार की एक रोल और एक बंडल बत्ती (फ्यूज वायर) बरामद की गई। कार में सवार तीनों युवक—रिंकू, रोहित और सुनील—विस्फोटक ले जाने के वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत थाना त्यूणी में मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ जारी है कि इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां और किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी।
पंचायत चुनावों के चलते सतर्क पुलिस
राज्य में पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए पुलिस इन दिनों विशेष सतर्कता बरत रही है और संवेदनशील इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी के तहत यह सफलता हाथ लगी है, जिससे संभवत: किसी बड़ी घटना को होने से पहले ही रोका जा सका।
जांच एजेंसियां सक्रिय
मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। विस्फोटक कहां से आया, किससे जुड़ा है, और इसका उपयोग कहां होने वाला था—इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
देहरादून जैसे शांत शहर में 125 किलो डायनामाइट की बरामदगी बेहद चिंताजनक संकेत है। समय रहते हुई पुलिस कार्रवाई ने एक संभावित बड़े खतरे को टाल दिया है। अब आवश्यकता है कि इस मामले की गहराई से जांच कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाए और विस्फोटकों की अवैध आपूर्ति पर कठोर अंकुश लगाया जाए।