
उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र में शनिवार शाम को उस समय अफरातफरी मच गई, जब कांवड़ियों और कार सवारों के बीच मामूली साइड लगने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प और तोड़फोड़ तक पहुंच गया। इस झड़प में कार सवार तीन बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से स्थिति को काबू में किया।
कैसे हुआ विवाद?
अकबरपुर ढाढेकी निवासी नाजिम अपने साढू गुफरान, साली और तीन बच्चों के साथ रिश्तेदारी से लौट रहे थे। जब उनकी कार ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर पहुंची, तो सड़क पर चल रहे कांवड़ियों से हल्की टक्कर हो गई। टक्कर होते ही कांवड़ियों ने कार को रोक लिया और कार सवारों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब कार सवारों ने इसका विरोध किया, तो कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से कार में तोड़फोड़ की और मारपीट भी की।
ग्रामीणों और कांवड़ियों के बीच झड़प
मारपीट और हंगामे की खबर फैलते ही आसपास के गांवों—बिझौली, पीरपुरा और अन्य से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर झड़प हो गई। इलाके में तनाव फैल गया और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने लगी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल की आवश्यकता पड़ी। इसके बाद रुड़की, भगवानपुर और झबरेड़ा थानों से भारी पुलिस बल को बुलाया गया। पुलिस ने कांवड़ियों को अपनी सुरक्षा में वहां से आगे रवाना किया और भीड़ को नियंत्रित किया।
पुलिस ने दर्ज की तहरीर, मामला गर्माया
कार सवार नाजिम ने आधा दर्जन से अधिक कांवड़ियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए कांवड़ियों को पुलिस सुरक्षा में रवाना किया।
इलाके में तनाव, भीड़ ने की गिरफ्तारी की मांग
झगड़े की खबर फैलते ही कोतवाली के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, लेकिन घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। कांवड़ यात्रा के दौरान आए दिन ऐसे टकराव सामने आते हैं, जिनमें अक्सर श्रद्धालु और आम नागरिकों के बीच गलतफहमियों के कारण विवाद हो जाते हैं। इस घटना ने फिर एक बार कानून व्यवस्था की चुनौती को सामने रख दिया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही है।