
कौशांबी। जिले के करारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी पवैया गांव में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूटकर आए युवक रामप्रकाश उर्फ टुइंया का शव उसके घर के पास एक जामुन के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। शव देख ग्रामीणों और परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।
छत से सटे पेड़ से झूल रहा था शव
मृतक के पिता मसुरी दीन ने बताया कि रामप्रकाश मंगलवार रात खाना खाने के बाद घर की छत पर सोने गया था। बुधवार सुबह कुछ लोगों ने देखा कि उसका शव छत से सटे जामुन के पेड़ की डाल से लटक रहा है। उसके गले में लोवर की डोरी का फंदा बंधा हुआ था। परिजनों ने लोगों की मदद से शव को पेड़ से उतारा और छत पर रखवाया।
पुलिस पहुंची, शव पोस्टमार्टम को भेजा
सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर विनीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
परिजनों का आरोप: गला दबाकर हत्या, फिर शव लटकाया
मृतक के पिता मसुरी दीन ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की किसी ने गला दबाकर हत्या की और बाद में शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया। परिवार का आरोप है कि रामप्रकाश की किसी से पुरानी दुश्मनी चल रही थी।
हत्या का आरोपी था रामप्रकाश, पांच महीने पहले जेल से छूटा था
रामप्रकाश पर नवंबर 2023 में गांव के ही भोंदू नामक व्यक्ति की हत्या का आरोप था। यह घटना 17 नवंबर 2023 की रात घटी थी, जब भोंदू को लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस मामले में भोंदू की पत्नी सेफिया की तहरीर पर रामप्रकाश, रामबाबू, मूलचंद्र और फूलचंद्र के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। सभी आरोपी जेल भेजे गए थे, जहां से रामप्रकाश करीब पांच महीने पहले जमानत पर रिहा हुआ था।
युवती से फोन पर करता था लंबी बातचीत
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रामप्रकाश जेल से आने के बाद अक्सर एक युवती से घंटों मोबाइल पर बातचीत करता था। कई बार उनके बीच झगड़ा भी होता था। मोहल्ले के कुछ युवकों ने दबी जुबान में यह जानकारी दी है। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने रामप्रकाश का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और सीडीआर (Call Detail Record) निकलवाने की तैयारी कर रही है।
पुलिस जांच जारी, कई बिंदुओं पर जांच
इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है। हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है। मोबाइल डिटेल, कॉल रिकॉर्ड और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना सिर्फ एक संदिग्ध मौत नहीं है, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो हत्या के आरोप में जेल गया, जमानत पर लौटा और फिर एक रहस्यमयी हालात में मौत का शिकार हो गया। अब पूरा गांव, मृतक का परिवार और पुलिस — सभी सच की तलाश में हैं।