तेलंगाना (Telangana) : संगारेड्डी जिले की एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को हुए एक भयंकर ब्लास्ट में 10 मजदूरों की मौत हो गई थी, अब मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है और 35 लोग जख्मी हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका सिगाची केमिकल फैक्ट्री में हुआ, जहां रीएक्टर फटने के बाद आग लग गई। धमाके की चपेट में आकर 35 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं कई अन्य लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि मजदूर कई मीटर तक हवा में उछलकर दूर जा गिरे। इस केमिकल फैक्ट्री की इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया है। घटना के बाद आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया था जिसे बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी राहत-बचाव कार्य में स्थानीय पुलिस के साथ साथ आसपास के लोगों ने भी सहयोग किया।