
गाजीपुर | मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गए इंदौर निवासी कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गाजीपुर जिले के एक ढाबे से पुलिस ने गिरफ्तार किया। मेघालय पुलिस के अनुसार सोनम ने ही अपने पति की हत्या के लिए सुपारी दी थी। इस मामले में सोनम समेत पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
राजा और सोनम 20 मई को हनीमून पर गए थे और 23 मई को दोनों लापता हो गए थे। राजा का शव 2 जून को एक खाई में मिला, जबकि सोनम फरार थी। सोमवार को सोनम गाजीपुर के नंदगंज क्षेत्र स्थित एक ढाबे से मिली, जहां से उसने परिजनों को फोन कर अपनी जानकारी दी।
गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में सोनम का मेडिकल परीक्षण हुआ, जिसमें वह बार-बार पानी मांगती रही और किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। पुलिस पूछताछ में भी वह चुप रही। उसके चेहरे पर कोई अफसोस नहीं दिखा।
मेघालय पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शिलांग रवाना हो रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार राजा के सिर पर दो गहरे घाव थे और शरीर में कई जगह चोटें थीं। हत्या में इस्तेमाल हथियार घटनास्थल से बरामद हुआ है।
सूत्रों के अनुसार सोनम का अपने घर में काम करने वाले राज कुशवाहा से प्रेम संबंध था और वह हनीमून के दौरान भी राज के संपर्क में थी। पुलिस का मानना है कि सोनम और राज ने मिलकर हत्या की साजिश रची।
सोनम का भाई गोविंद गाजीपुर पहुंचा और सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर बहन दोषी पाई जाए तो उसे फांसी दी जाए।







