
भदोही। गोपीगंज कोतवाली के मदनपुर निवासी मुकेश बिंद की हत्या उसके ही दोस्त नींबू लाल उर्फ नागेन्द्र बहादुर ने की थी। पत्नी पर गलत निगाह रखने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने मुकेश के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया और उसके शव को कुएं में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने उसे बुधवार को चकपड़ौना ओवरब्रिज के पास सर्विसलेन से गिरफ्तार किया था।
तीन महीने से लापता मुकेश बिंद का शव बरामद हुआ था। घर से 250 मीटर दूर स्थित कुएं में मिली लाश के केवल कंकाल बचे थे। शव की पहचान कपड़ों के आधार पर हुई। बाद में पुलिस ने डीएनए टेस्ट भी कराया। इस मामले में मृतक की पत्नी रेखा ने तहरीर देकर बताया था कि गांव के ही नींबू लाल उर्फ नागेन्द्र बहादुर ने उनके पति को अपने साथ ले गया था। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने घटना के खुलासे के लिए कोतवाली व स्वाट टीम का गठन किया। टीम ने बुधवार को आरोपी नींबू लाल को चकपड़ौना ओवरब्रिज के पास सर्विसलेन से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास ही कुएं से हत्या में इस्तेमाल की गई ईट बरामद की गई।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों दोस्त थे। 30 दिसंबर को दोनों जुआ खेलने के बाद कौलापुर में शराब की दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में ईट भठ्ठा के पास मुकेश ने आरोपी नींबू लाल की पत्नी पर गलत निगाह डाली। वह पहले से ही उसकी पत्नी पर गलत निगाह रखता था। दोनों ने शराब की दुकान पर शराब पी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर नींबू ने मुकेश के सिर पर ईट से प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद उसने मुकेश के शव को सूखे कुएं में फेंक दिया और कपड़े पुआल से जला दिए।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नींबू लाल अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इसके ऊपर गैंगस्टर, चोरी व आयुष अधिनियम जैसे कुल एक दर्जन मामले गोपीगंज कोतवाली में दर्ज हैं। बताया कि घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का पुरस्कर मिलेगा। गिरफ्तारी टीम ने प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज आशुतोष तिवारी व स्वाट प्रभारी श्याम बहादुर यादव समेत पुलिसकर्मी शामिल रहे।