
मुंगेर। बिहार में अवैध बालू खनन माफियाओं का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पतौना घाट का है, जहां अवैध खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में थाने के एक दारोगा बाल-बाल बच गए। पुलिस ने भी अपने बचाव में पांच राउंड फायरिंग की, जिसके बाद हमलावर भाग खड़े हुए। घटना के बाद एसडीपीओ सतीश सुमन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई तेज कर दी गई। एक ट्रैक्टर और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब अन्य माफियाओं की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मलयपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दौलतपुर पतौना घाट पर बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन हो रहा है। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष महेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि तीन ट्रैक्टरों में अवैध रूप से बालू लोड की जा रही थी। पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालकों ने भागने की कोशिश की, जिसमें दो ट्रैक्टर फरार हो गए। लेकिन एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया। जैसे ही पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया, बालू माफियाओं ने पूरी साजिश के साथ हमला कर दिया। देखते ही देखते 50 से 60 की संख्या में माफिया हथियारों के साथ जुट गए और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
माफियाओं ने लगभग 10 राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस दौरान थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया, लेकिन सभी सुरक्षित बच निकले। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी पांच राउंड फायरिंग की, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और एक ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया। जमुई जिले का दौलतपुर और मंझवे इलाका अवैध बालू माफियाओं का गढ़ माना जाता है। यहां लगातार अवैध खनन होता है और कई बार पुलिस और माफियाओं के बीच झड़प हो चुकी है।
स्थानीय प्रशासन ने कई बार छापामारी कर अवैध खनन पर लगाम लगाने की कोशिश की, लेकिन माफिया आए दिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। घटना को लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा कि अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर माफियाओं ने नौ से 10 राउंड फायरिंग की। पुलिस ने भी पांच राउंड जवाबी फायरिंग की। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और माफियाओं की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।