
प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में कोतवाली देहात इलाके के बबुरहा मोड़ के पास महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक घर मे घुस गई। रात दो बजे हुए इस हादसे में कार सवार बिहार झारखंड निवासी चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन कार सवार व घर मे सो रहे दम्पति समेत पांच लोग घायल हो गए। झारखंड के रायगढ़ में रहने वाला सौरभ बिहार में रहने वाले अपने अन्य साथियों के साथ महिंद्रा टीयूवी कार लेकर महाकुंभ आया था। सभी लोग स्नान करने के बाद रात में ही घर वापसी के लिए निकल पड़े।
कार अभिषेक ओझा नाम का ड्राइवर चला रहा था। प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर रात दो बजे के वक्त इन लोगों की कार कोतवाली देहात इलाके के बबुरहा मोड़ के पास पहुंचीं। इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और लहराते हुए पूरी रफ्तार से एक घर मे घुस गई। रात का वक्त होने के कारण घर में मौजूद लोग तो सो ही रहे थे वहीं कार में बैठे लोग भी नींद में थे। इनकी नींद टूटी तो लेकिन देर हो चुकी थी।
घायल शरीर खिलौने की तरह क्षतिग्रस्त कार में उलझा था। घर में कार के टकराने पर धमाके की आवाज सुनकर लोग वहां आ गए। घण्टों की मेहनत के बाद पुलिस व ग्रामीणों द्वारा घायलों को बाहर निकाला जा सका। हादसे में बिहार के राजू , अभिषेक झारखंड के सौरभ व ड्राइवर अभिषेक की मौत हो गई। वहीं उनके साथी रूपेश,रोहित और आकाश को चोटें आईं हैं। घर मे रहने वाले दम्पति भी घायल हुए हैं।