
सहारनपुर। नानौता के हुसैनपुर गांव में गन्ने के खेत में मंगलवार को विनय (26) और नीलम (20) का शव पड़ा मिला। युवक-युवती दो दिन से लापता थे और एक ही कुनबे के थे। प्राथमिक जांच में प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है। हुसैनपुर निवासी अंकित ने अपना खेत बटाई पर काला को दे रखा है। मंगलवार दोपहर बाद काला गन्ने की फसल में पानी दे रहा था। इसी दौरान गन्ने के खेत में युवक-युवती के शव पड़े दिखाई दिए। पता चलते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
नानौता एसओ सचिन पूनिया भी मौके पर पहुंचे। दोनों के चेहरे काले पड़ चुके थे और पास में सल्फास का पैकेट पड़ा था। युवक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसके आधार पर उनकी पहचान हुई। दोनों एक ही कुनबे के हैं। जानकारी मिलने पर उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। दोनों दो दिन पहले घर से गायब हो गए थे। हालांकि परिजनों की तरफ से गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। जांच में यह भी आया कि वर्ष 2023 में नीलम के परिजनों ने विनय पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए रामपुर मनिहारन थाने में केस दर्ज कराया था। उस मामले में विनय जेल भी गया था, जो कुछ माह पहले ही बाहर आया था। विनय झबीरण गांव स्थित कंक्रीट के प्लांट में नौकरी करता था।
ये बोले एसपी
दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की जानकारी सामने आई है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
– सागर जैन, एसपी देहात