![](https://i0.wp.com/spiritofuttarakhand.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-2-13.jpg?fit=674%2C379&ssl=1)
शामली। शहीद उधम सिंह स्टेडियम में जैवलिन थ्रो के खिलाड़ी अंश पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा समेत तीन को गिरफ्तार किया है। शादी करने से इंकार करने पर छात्रा ने ही अपने जीजा के साथ मिलकर खिलाड़ी की हत्या की प्लानिंग की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया। अन्य 6 आरोपियों की तलाश जारी है।
एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि शामली के अटल विहार के रहने वाले उत्तम भाटी, पंसारियान मोहल्ले के राहुल कुमार, मुंडेट गांव की छात्रा को गिरफ्तार किया है। राहुल ने पूछताछ में बताया कि मोहल्ले का मोनू पुत्र अशोक उसका दोस्त है। मोनू की साली निक्की, अंश पुत्र कर्मपाल निवासी मुंडेट कला से मोबाइल फोन पर बातें करती था। छात्रा, अंश से शादी करना चाहती थी, लेकिन अंश ने मना कर दिया। इसी से नाराज होकर जीजा मोनू व छात्रा ने उसे सबक सिखाने की योजना बनाई ।
योजनानुसार पांच फरवरी को मोनू के साथ राहुल और उत्तम तथा मोनू का दोस्त रजत निवासी मोहल्ला पंसारियान थाना कोतवाली शामली, भोला उर्फ शिवांशु निवासी एकता विहार कॉलोनी पानीपत हरियाणा, अतुल उर्फ गोडहेन्ड निवासी अटल विहार शामली व अन्य दो-तीन साथी ऊधम सिंह स्टेडियम के पास धर्मवीर कालोनी के पास खड़े हो गए। कुछ देर बाद अंश स्टेडियम से बाहर आया तो सभी ने बलकटी, फरसा व सरियों से अंश पर हमला कर दिया। उसे अधमरी हालत में छोड़कर वहां से भाग गए। आरोपियों की निशानदेही पर बलकटी बरामद की गई है। एसपी का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ आरोपी दिल्ली चले गए थे। वहीं से अन्य साथियों से पुलिस की गतिविधियों की जानकारी ले रहे थे। आरोपी मोनू फिजियोथेरेपिस्ट है जबकि अन्य आरोपी प्राइवेट नौकरी करते हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घटना से पांच दिन पूर्व ही उन्होंने खिलाड़ी पर हमले की प्लानिंग तैयार की थी। खिलाड़ी स्टेडियम से कब आ रहा, कब जा रहा, इसकी रेकी कर रहे थे।