
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत से उत्तराखंड के एथलीट विभिन्न खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में पहली बार उत्तराखंड ने पदक तालिका के टॉप-10 में अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार को देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी ऊषा जिम्नास्टिक कोर्ट में पहुंची।
शुक्रवार का दिन भी उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए भाग्यशाली रहा। नेटबाल के लीग मुकाबलों में उत्तराखंड की टीम को दोहरी जीत मिली। इस प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष व महिला वर्ग की टीम ने जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बनाई। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के हॉल में खेली गई पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में उत्तराखंड का मुकाबला कर्नाटक के साथ हुआ। मुकाबले की शुरुआत से ही उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बढ़त बनाए रखी और 52-41 के स्कोर से मैच अपने नाम कर लिया।
नेटबाल एसोसिएशन के सचिव व टीम के कप्तान सुरेंद्र कुमाई ने बताया, राष्ट्रीय खेलों से पहले उत्तराखंड की टीम ने बंगलूरू में आयोजित हुई सीनियर नेशनल स्पर्धा में प्रतिभाग किया और कांस्य पदक जीता। ऐसे में स्वर्ण की टीस मिटाने के मकसद से टीम मैदान में उतरी और पहले दिन मिली जीत से खिलाड़ियों का मनोबल दोगुना हो गया। वहीं, महिला वर्ग के कड़े मुकाबले में भी उत्तराखंड की टीम ने केरल को हरा जीत हासिल की। आखिरी मिनट तक चले इस मुकाबले में उत्तराखंड ने 50-49 के स्कोर से मैच अपने नाम कर अगले दौर में प्रवेश किया।
पहले दिन पुरुष व महिला वर्ग के लीग मैच खेले गए। महिला वर्ग में चंडीगढ़ और कर्नाटक के बीच हुए मैच में चंडीगढ़ ने 54-40 के स्कोर से जीत हासिल की। दूसरे मैच में पंजाब की टीम को हरियाणा ने 52-44 के स्कोर से हराया। तीसरे मैच में राजस्थान ने तेलंगाना को 62-52 के स्कोर से पराजित किया। जबकि, पुरुष वर्ग में तेलंगाना और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में तेलंगाना की टीम 43-29 के स्कोर से विजयी रही। दूसरे मैच में दिल्ली ने केरल को 52-46 के स्कोर से पराजित किया। तीसरे मैच में हरियाणा ने हिमाचल प्रदेश को 52-41 से हराया। जीती हुई टीमों ने दूसरे दौर में प्रवेश किया।