ऊधम सिंह नगर। किच्छा में नशीला पदार्थ पिलाकर एक युवक ने 12वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। किच्छा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त डीजे संचालक है।किच्छा कोतवाली में दी तहरीर में पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी इंटरमीडिएट की छात्रा है। उन्होंने देखा कि कई दिन से बेटी स्कूल से घर आने के बाद गुमसुम सी रहती है।
पूछने पर बेटी ने बताया कि कब्रिस्तान मोहल्ले में रहने वाला कासिफ उसे डेढ़ साल से परेशान कर रहा है। कासिफ ने कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। पुलिस ने कासिफ के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना एसआई नीलम मेहरा को सौंपी। एक फरवरी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कासिफ को पाई बाग (किच्छा) से गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। महिला अपराध करने वालों को किसी भी कीमत में नहीं बख्शा जाएगा। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए न्यायालय में पुरजोर पैरवी करें।