भोपाल। रचना टॉवर के पास 4 बदमाशों ने सरेराह बाइक सवार एक एकाउंटेंट को चाकू अड़ा दिया और 2 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग निकले। घटना के समय एकाउंटेंट सैलरी की रकम लेकर वर्कशॉप पर कर्मचारियों को बांटने के लिए निकला था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, लेकिन देर रात तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया था। अनुमान है कि बदमाशों ने रैकी करने के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार नेताजी इन्क्लेव चूनाभट्टी निवासी दीपेश जोशी (46) बंसल वन कंपनी में एकाउंटेंट हैं। औद्योगिक क्षेत्र अशोका गार्डन में बंसल कंपनी का एक वर्कशॉप है, जहां गाड़ियों की रिपेयरिंग का काम होता है। दीपेश हर शनिवार को वर्कशॉप में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने जाते हैं।
शनिवार की शाम को वह रानी कमलापति स्थित बंसल वन कार्यालय से कर्मचारियों की सैलरी बांटने के लिए 2 लाख रुपये लेकर निकले थे। वह रचना टॉवर स्थित अग्रवाल स्वीट्स के पास पहुंचे, तभी 2 बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और चाकू अड़ाकर नोटों से भरा बैग छीनकर भाग निकले। दीपेश के शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोगों को कुछ पता चलता, उसके पहले ही बदमाश वहां से भाग निकले।
दीपेश ने पुलिस को बताया कि बदमाश चेहरे पर नकाब पहने हुए थे। वह चाकू लहराते हुए बैग छीनने लगे तो डर के कारण उन्होंने बैग छोड़ दिया। नकाब के कारण बदमाशों का चेहरा और उनकी बाइकों के नंबर नहीं देख पाए थे। पुलिस का अनुमान है कि यह वारदात रैकी करने के बाद अंजाम दी गई होगी। बदमाशों के पहले से यह जानकारी होगी कि दीपेश शनिवार को वेतन बांटने के लिए निकलते हैं। पुलिस कंपनी के पुराने कर्मचारियों का भी रिकार्ड खंगाल रही है।