2025 प्रयागराज में महाकुंभ – को लेकर पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को होने जा रहा है वही उत्तराखंड से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए अब प्रयागराज पहुचना आसान होगा। देहरादून के आईएसबीटी बस टर्मिनल से यात्रियों का प्रयागराज पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बस अड्डे पर बसों की महाकुंभ के लिए विधिवत शुरुवात की गई, वही यात्रियों में महाकुंभ में पहुंचने को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। परिवहन अधिकारी ने बताया कि शुरुवात अच्छी रही है और आने वाले दिनों के यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।
प्रयागराज में महाकुंभ के लिए देहरादून से बस सेवा शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली है। यात्री देहरादून बस अड्डे पहुंचे रहे हैं और वहां से बस के माध्यम से प्रयागराज पहुंचेंगे। बता दें कि एक वोल्वो और एक साधारण बस सेवा की शुरुआत देहरादून आईएसबीटी से प्रयागराज के लिए की गई है, जिसके लिए यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं। प्रयागराज पहुँचने के लिए रोज 02 बसों को संचालित किया जा रहा है सुबह 10 बजे साधारण बस से यात्री सफर कर पाएंगे वही शाम 05 बजे वॉल्वो से प्रयागराज पहुंचा जाएगा।