कौशांबी। महेवाघाट के नौबस्ता गांव में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर से धान कुटाई कर रहे युवक की गर्दन मशीन में फंस गई और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। परिजनों के सामने हुए हादसे में घर के जवान बेटे की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। नौबस्ता गांव निवासी नन्हा निषाद का 18 वर्षीय बेटा बेटा राममोहन शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर से अपने दरवाजे पर धान की कुटाई कर रहा था। राम मोहन ने गले में गमछा डाल रखा था।
परिजनों के मुताबिक धान कुटाई के दौरान गमछा मशीन के पट्टे में फंसा और वह भी चपेट मेंं आ गया। मशीन में उसकी गर्दन घुसते ही सिर धड़ से अलग होकर छिटक कर कुछ दूर जा गिरा। हादसे में राममोहन की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा के बाद घर-परिवार में चीत्कार मच गई। परिजन रोने-बिलखने लगे तो पड़ोसी और अन्य ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद आई पुलिस ने मौका मुआयना के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राम मनोहर तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। आंखों के सामने जवान बेटे की मौत होने से परिजन बिलखते रहे।