सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL लगातार अपनी सेवाओं में सुधार कर रही है। हाल ही में कंपनी ने 4G सेवाओं का विस्तार किया है और बड़े पैमाने पर टावर लगाए हैं। अब BSNL ने एक और बड़ी पहल करते हुए अपने इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित IFTV (Internet Fiber TV) सेवा को एक और राज्य में लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए यूजर्स बिना सेट-टॉप बॉक्स के 500 से ज्यादा लाइव चैनल फ्री में देख सकेंगे। कंपनी का दावा है कि BSNL ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जरिए ग्राहक HD क्वालिटी में चैनल देख पाएंगे। इसके अलावा, अगर आपके पास पुराना LCD या LED टीवी है, तो इसे भी आसानी से Fire Stick के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर जानकारी दी है कि यह सेवा अब गुजरात टेलीकॉम सर्कल में शुरू हो गई है। इससे पहले इसे मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब में लॉन्च किया गया था। पंजाब सर्कल में BSNL ने इस सेवा के लिए Skypro के साथ साझेदारी की है। पहली बार इस सेवा का ऐलान BSNL ने पिछले साल India Mobile Congress (IMC) के दौरान किया था। इसके अलावा, BSNL ने हाल ही में पुडुचेरी में अपना डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) सेवा BiTV के नाम से लॉन्च की है, जिससे मोबाइल यूजर्स को 300 से ज्यादा चैनल फ्री में देखने का मौका मिलता है।
BSNL ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि यह भारत की पहली फाइबर-आधारित इंटरनेट टीवी सेवा है। इसमें 500 से ज्यादा लाइव चैनल और प्रीमियम पे-टीवी कंटेंट बिना किसी बफरिंग के क्रिस्टल-क्लियर क्वालिटी में दिखाए जाएंगे। खास बात यह है कि BSNL के भारत फाइबर (Bharat Fiber) यूजर्स इस सेवा का लाभ बिना कोई अतिरिक्त शुल्क के उठा सकते हैं।