बेतिया। बेतिया में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना बगहा पुलिस जिले के बथुवरिया थाना क्षेत्र के बथुवरिया गांव का है। जहां एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं, विवाहिता के मायके वालों ने दहेज के लिए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के परिजनों ने बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी है।
मृतका के पिता चौतरवा थाना क्षेत्र के झारमहुई गांव निवासी गुडडू मियां ने अपनी बेटी के पति इसराइल मियां, सास-ससुर और अन्य ससुराल लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। थाने में आवेदन देकर उन्होंने बताया कि जयबुन की शादी छह साल पहले इजराफिल मियां के बेटे इसराइल मियां से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग करते थे। जयबुन को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती थी।
वहीं, दहेज न देने पर ससुराल वालों ने मेरी बेटी की हत्या कर दिया है। मेरी बेटी को दो छोटे बच्चे, जोया और जुनैद हैं। घटना के सूचना पर पहुंची बथुवरिया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। परिजनों के अनुसार, जयबुन के साथ दहेज को लेकर हमेशा मारपीट की जाती थी। इस संबंध में कई बार पंचायत भी की गई। मृतका के पिता ने अगस्त के महीने में महिला थाना में दहेज प्रताड़ना की केस भी दर्ज करवाई थी।
महिला थाना में दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता करवाकर बॉन्ड बनवाया गया था। लेकिन यह समझौता भी जयबुन की जान नहीं बचा सका। जयबुन के पिता को सूचना मिली कि उनकी बेटी के घर पुलिस आई है। जब वह वहां पहुंचे तो जयबुन का शव बिस्तर पर पड़ा था। उसके गले पर नीले निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। मृतका के पिता का कहना है कि जयबुन की हत्या में उसके पति और ससुराल वाले संलिप्त हैं।
इधर, बथुवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।