शामली। एसओजी टीम व थानाभवन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 50 किलो 300 ग्राम गांजा पत्ती और तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की है। बरामद गांजे की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई है।
बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन सभागर में एसपी रामसेवक गौतम ने प्रेसवार्ता की। बताया कि एसओजी व थानाभवन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कादरगढ़ चौकी क्षेत्र की नागल पुलिया पर कार सवार दो आरोपियों नदीम व वकील निवासी गांव घोघरी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है।
तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट पर रखे तीन प्लास्टिक के बोरों में 50 किलो 300 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। पुलिस ने कार व गांजे को कब्जे में ले लिया। एसपी ने बताया कि बरामद गांजा पत्ती की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये है।
एसपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने एक अन्य साथी नीटू के साथ गांजे को उड़ीसा से लेकर आए थे। गांजा पत्ती को वे जगह-जगह घूम फिरकर बेचते हैं, जिसकी बिक्री होने पर उन्हें काफी मुनाफा होता है। उनका साथी नीटू रास्ते में ही किसी काम से कार से उतर गया था। गांजे को बेचने के लिए वे शामली आए हुए थे। नीटू की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं।