उज्जैन। बुधवार शाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आधा दर्जन लोग पहले एक युवक को चांटा मारते हैं, धक्का देते हैं और जब वह नाली में गिर जाता है तो फिर उसकी जमकर धुनाई भी करते हैं। 1 मिनट 58 सेकंड के इस वीडियो में एक महिला पुरुष और लगभग पांच नाबालिग बच्चे नाली में गिरे युवक की कुछ इस तरह पिटाई करते हैं जैसे उसने कोई बड़ा अपराध कर दिया हो। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो शहीद पार्क क्षेत्र का है, जहां पर गुब्बारा ना खरीदने की बात को लेकर यह विवाद हुआ था।
शुरुआत में तो एक छोटे बच्चे और युवक के बीच कहासुनी हुई लेकिन उसके बाद यह कहासुनी उस समय मारपीट में बदल गई जब गुब्बारा बेचने वाले इस बालक के माता-पिता यहां पहुंच गए जिन्होंने गुब्बारा ना खरीदने वाले युवक की कॉलर पकड़ी और उसे चांटा मारा और फिर धक्का देकर नाली में गिरा दिया। इतना कुछ करने के बावजूद भी जब इनका मन नहीं भरा तो इन्होंने नाली में गिरे युवक की लात घूसे और लकड़ी से पिटाई करना शुरू कर डाली। वीडियो देखने पर पता चलता है कि मारपीट करने वालों में पांच नाबालिग भी शामिल है जो कि मारपीट करने के लिए सिर्फ रिश्तेदारों के इशारे का इंतजार कर रहे थे।
युवक के साथ इस तरह मारपीट की जाने पर काफी लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे तो मारपीट कर रहे लोगों ने बताया कि इस युवक ने उनके बच्चे के साथ गाली देकर गलत व्यवहार किया है जिसके कारण ही वह उसे पीट रहे हैं। क्योंकि इस मारपीट के दौरान नाबालिगक बच्चे और एक महिला भी शामिल थी इसीलिए लोगों ने इन लोगों की बातों पर यकीन कर लिया और चले गए।
बताया जाता है कि फ्रीगंज क्षेत्र में गुब्बारा बेचने वाले लोगों ने जहां युवक की पिटाई की वहीं उसके साथ आए एक अन्य व्यक्ति को भी मारा पीटा। इस लड़ाई के दौरान बच्चों के साथ एक महिला भी मारपीट करती हुई दिखाई दे रही थी। इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी नितेश भार्गव का कहना है कि अभी दोनों ही पक्षों से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।