
शहडोल। सुनसान सड़क पर पैदल जा रही युवती के साथ चाकू की नोक पर आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद युवती ने रास्ते से गुजर रहे कुछ युवकों को रुकवा कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अब आरोपी युवक के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जिले में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें पुलिस की पेट्रोलिंग के साथ-साथ फिक्स पॉइंट पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं। गोहपारू थाना क्षेत्र के दियापीपर तिराहे में ऑटो से उतरकर 23 वर्षीय युवती अपने घर के लिए पैदल ही चल पड़ी, उसे क्या पता था कि आगे उसके साथ क्या होगा। रोज की तरह बीती शाम भी युवती ने शहडोल से ऑटो में सवार होकर दियापीपर तिराहे पर रुकी और पैदल घर की ओर बढ़ने लगी।
शाम का वक्त था युवती के पीछे-पीछे एक बाइक सवार युवक चल रहा था। जैसे ही युवती तिराहे से कुछ आगे बढ़ी रास्ते में तालाब के समीप युवक ने मोटर साइकिल रोक कर युवती के गले में चाकू अड़ा दी और उसे उठाकर सड़क से तालाब की ओर ले गया। चाकू की नोक पर आरोपी अरूण सिंह ने 23 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना के वक्त युवती ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन सड़क पर उस दौरान कोई भी मौजूद नहीं था।
घटना के बाद युवती भागते हुए सड़क पर पहुंची, तभी कुछ युवक गांव की ओर पैदल ही जा रहे थे। आरोपी ने सड़क पर कुछ लोगों की आहट सुनकर वहां से भागने की तैयारी कर रहा था, तभी युवती ने सड़क पर मौजूद युवकों को घटना के बारे में बताया और युवकों ने आरोपी युवक को वहीं पर पकड़ लिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को अपनी हिरासत में लिया।युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि युवती शहडोल से अपने गांव के लिए ऑटो में सवार होकर दिया पीपर तिराहे पर उतरी थी और पैदल ही गांव की ओर बढ़ रही थी। युवती का घर दियापीपर तिराहे से महज कुछ दूरी पर है, तभी रास्ते में सुनसान सड़क पड़ती है। बाइक सवार आरोपी युवक ने उसका फायदा उठाया और चाकू की नोक पर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
गोहपारू थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि आरोपी युवक बाइक में सवार होकर कहां जा रहा था, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। पर उसने पैदल जा रही युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। चाकू चाबी के छल्ले में था, जिसे निकालकर युवती को उसने डराया और तालाब के पास ले जाकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया है। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना जारी है।