
पानीपत (हरियाणा)। पानीपत के जलालपुर गांव के प्रॉपर्टी डीलर के आत्महत्या प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। डीलर के घर उसकी मौत के 16 दिन बाद सुसाइड नोट मिला है। इनमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार दो महिलाओं समेत आठ को बताया है । डीलर का शव छह अगस्त को जिला नागरिक अस्पताल में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण जहर बताया गया था।
22 अगस्त को घर में सफाई करते हुए डीलर की पत्नी को उसके कमरे में पति का नोट मिला था। महिला ने इसकी शिकायत डीजीपी शत्रुजीत कपूर को की थी। उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिए थे। अब सिटी थाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है।
गांव जलालपुर प्रथम निवासी सरिया देवी ने बताया कि उसके पति मामन राम (63) का छह अगस्त को जिला नागरिक अस्पताल के परिसर में शव मिला था। उसके पति मामन ने जहर खाकर जान दी थी। वह इस बात से काफी हैरान थे। उनको अपने पति के आत्महत्या करने के पीछे के कारण पता नहीं थे। उसने अपने स्तर पर कारण जानने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। 22 अगस्त को जब वह अपने घर की सफाई कर रही थी, तो उसे अपने पति के कमरे से एक हस्तलिखित कागज मिला।
उसने अपने बेटे सूरज से पढ़वाया। वह राजपति उर्फ राजो, इसके बेटे रिंकू, अमित, सुमित के अलावा राकेश उर्फ राकी, इसका भाई कर्मबीर व रिंकू की पत्नी साक्षी, सचिन निवासी गांव जलालपुर से तंग होकर सुसाइड कर रहा है, क्योंकि यह सभी उसके मकान व खेत पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। हमेशा बच्चों को जान से मारने की धमकी देते है। आरोपी उसे दो-तीन बार बदमाशों से पिटवा भी चुके हैं। उन्होंने यह नोट सिटी थाना पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने नोट की मधुबन लैब में जांच भी जांच कराई। अब जांच के बाद मामले में कार्रवाई की गई है।
सिटी पुलिस थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है। सुसाइड नोट की भी जांच कराई गई है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।