
दमोह। दमोह जिले में तेंदूखेड़ा अनुविभाग के तारादेही थाना क्षेत्र में एक सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता द्वारा चार स्कूल जा रही छात्राओं से छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है, और आरोपी की तलाश जारी है।
बुधवार को चार नाबालिग छात्राएं अपने परिजनों के साथ तारादेही थाने पहुंचीं और बताया कि एक युवक लगातार उन्हें परेशान कर रहा है। छात्राओं ने बताया कि आरोपी उन्हें स्कूल जाते समय रास्ते में रोकता था और छेड़छाड़ करता था। पीड़ितों ने बताया कि वे तारादेही से लगभग आठ से दस किलोमीटर दूर रहती हैं और पिछले एक महीने से आरोपी की शिकायत कर रही हैं।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, तेंदूखेड़ा ब्लाक में तीन थाने हैं जहां महिला संबंधित शिकायतें आती हैं, लेकिन महिला अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण महिलाओं के बयान दर्ज करने में कठिनाई हो रही है।
चार छात्राओं को मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दमोह जिला मुख्यालय जाना पड़ा, जहां महिला अधिकारी ने उनके बयान लिए और मामला दर्ज किया। तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने पुष्टि की कि चार स्कूली छात्राओं की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चार अलग-अलग छेड़छाड़ के मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपी अभी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।