मलबे से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे फाटा के पास बंद, पिंडर घाटी के लोगों के लिए मुसीबत बनी बारिश
Spirit Of Uttarakhand
July 1, 2024

थराली तहसील मुख्यालय के पास सड़क पर आए मलबे के कारण यहां वाहन फंस गए। लोनिवि ने सड़क पर मलबा हटाने का काम शुरू किया। जबकि थराली में रविवार की रात को हुई भारी बारिश से कई सडके बंद। ब्लॉक मुख्यालय, इंटर कॉलेज, और डूंगरी को जाने वाली सड़क सिपाही गदेरे में मलबा आने से बंद है। थराली में कल रात से बिजली भी गुल रही। देवाल- थराली सड़क सुबह सात बजे खुली जबकि नंदकेशरी में रविवार शाम साढ़े सात बजे मलबे से सड़क बंद थी।

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उत्तराखंड के छह जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश भर के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि प्रदेश भर के सभी जिलों में बारिश होने के आसार हैं।

दून के तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है।
About the Author
Spirit Of Uttarakhand
Administrator
Spirit of Uttarakhand is a news portal published from Dehradun (Uttarakhand). Uttarakhand tourism is given special attention in this news portal. A newspaper named Spirit of Uttarakhand is also published, which majorly publishes all the news of Uttarakhand.




