महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को भारतीय वायु सेना का एक सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन पायलट एवं सह पायलट सुरक्षित बाहर निकल गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नासिक रेंज के विशेष पुलिस महानिरीक्षक डी आर कराले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पायलट और सह-पायलट को इलाज के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अस्पताल ले जाया गया।
आईपीएस अधिकारी ने बताया कि एसयू-30 एमकेआई शिरसागांव के समीप एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह लड़ाकू जेट विमान एक बजकर 20 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब उसे विंग कमांडर बोकिल उड़ा रहे थे और उनका साथ ‘सेंकेंड इन कमांड’ विश्वास दे रहे थे।
अधिकारियों के अनुसार दोनों पायलटों को मामूली रूप से चोटें आयीं और उनका एचएएल अस्पताल में इलाज चल रहा है। विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गयी जिसे बुझाया गया। विमान के हिस्से 500 मीटर के दायरे में बिखर गये।
वायुसेना, एचएएल सुरक्षा एवं तकनीकी इकाई ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की सटीक वजह का अभी पता नहीं चला है लेकिन प्राथमिक सूचना तकनीकी कारकों की ओर इशारा करती है। सूत्रों ने बताया कि यह विमान निरीक्षण, मरम्मत एवं जांच कार्य के लिए एचएएल के पास था। उनके अनुसार परीक्षण के बाद उसे वायुसेना को सौंपा जाता है।