देहरादून। उत्तराखंड में आज पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रदेशभर में दोपहर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ है।
लोकतंत्र के चुनावी महापर्व को लेकर एक तरफ जहां युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है, वहीं, बुजुर्ग मतदाता भी तमाम दिक्कतों के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे रहे हैं।
Spirit of Uttarakhand is a news portal published from Dehradun (Uttarakhand). Uttarakhand tourism is given special attention in this news portal. A newspaper named Spirit of Uttarakhand is also published, which majorly publishes all the news of Uttarakhand.