नई दिल्ली। इंटरनेट की दुनिया में सुरक्षित रहना बहुत बड़ी बात है। आए दिन लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। लोगों को इस तरह के स्कैम से बचाने के लिए सरकारी साइबर एजेंसियां लगातार अलर्ट जारी कर रही हैं। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक अलर्ट जारी किया है। RBI ने लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए तरीके बताएं हैं।
डिजिटल इंडिया के एक्स के हैंडल से RBI के हवाले से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें ऑनलाइन हो रहे स्कैम और उससे बचने के बारे में बताया गया है। वीडियो के मुताबिक किसी भी अनजान लिंक पर आपको क्लिक नहीं करना चाहिए। आरबीआई की ओर से कहा गया है कि जानकार बनिए, सतर्क रहिए।
RBI के मुताबिक साइबर ठग किसी भी तरीके से आपको फंसाने का प्रयास कर सकते हैं। वे आपको लुभावने मैसेज कर सकते हैं, पार्ट टाइम जॉब ऑफर दे सकते हैं, इसके अलावा कम समय में अधिक पैसे कमाने का झांसा भी दे सकते हैं।
कई बार ये ठग आपको ओटीपी के नाम पर तो कई बार केवाईसी और कई बार कस्टमर केयर के नाम पर ठग सकते हैं। ये ठग आपको कस्टम अधिकारी या पुलिस वाले के नाम पर भी फोन करके पैसे मांग सकते हैं। यदि आपको ऐसा कुछ लगता है तो तुरंत इसकी शिकायत करें।
Be alert, never click on unknown links! @RBIsays that by doing so, you may risk exposing your bank account to fraud. #RBIKehtaHai #DigitalPaymentSafePayment #HarPaymentDigital pic.twitter.com/jfyvLv31h8
— Digital India (@_DigitalIndia) April 3, 2024