खटीमा। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को सरकार की ओर से कंबल, छाता और सेनेटरी नैपकिन वितरित करने की तैयारी चल रही है। इसका पता चलने पर सोमवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में महिला और पुरुष श्रमिकों का जमावड़ा लग गया। पंजीकरण और नए श्रम कार्ड बनवाने के लिए श्रमिकों में धक्कामुक्की व मारामारी की नौबत रही।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि खटीमा में भवन निर्माण आदि कार्य के लिए करीब 6500 श्रमिक पंजीकृत हैं जिनमें से अधिकतर श्रमिकों के कार्ड का नवीनीकरण न होने से कार्ड निष्क्रिय हो चुके हैं। अब अचानक एक साथ श्रमिक अपने श्रम कार्ड का नवीनीकरण करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। नए श्रम कार्ड बनवाने के लिए भी आवेदन हो रहे हैं जबकि श्रम कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि जैसी कोई शर्त नहीं है।