अमृतसर (पंजाब)। तरनतारन के सीआईए स्टाफ ने तीन तस्करों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीन किलो 100 ग्राम हेरोइन के साथ एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। गौरतलब है कि तस्करों से बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
एसएसपी अश्वनी कपूर ने बताया कि सीआईए स्टाफ तरनतारन के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त करते हुए अमृतसर रोड भिखीविंड नजदीक पहुंची। पुलिस पार्टी ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया। कार चालक ने पुलिस को देखकर रुकने के बजाय अपनी रफ्तार और बढ़ा दी।
आंनदपुर सत्संग भवन भिखीविंड के नजदीक कार सवारों ने भागने की कोशिश की। किसी तरह पुलिस पार्टी ने तीन व्यक्तियों को काबू कर लिया। इनकी तलाशी लेने पर कुल तीन किलो 100 ग्राम हेरोइन मिली। एक आरोपी फरार होने में सफल हो गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श, जगबीर सिंह उर्फ जग्गा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श निवासी मेहंदीपुर के तौर पर हुई। फरार आरोपी गुरलाल सिंह उर्फ गब्बर निवासी मेहंदीपुर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उक्त आरोपी पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैठे तस्करों के साथ संपर्क कर हेरोइन की खेप मंगवाते थे।