हमीरपुर। हमीरपुर जिले में बुधवार शाम करीब पांच बजे खालेपूरा मोहल्ला के चार-पांच छोटे बच्चे अंबेडकर पार्क नगर पालिका में घूमने आए थे। इसमें एक बच्ची समायरा (9) का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के खालेपुरा निवासी मामा मोहम्मद कादिर की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी डॉ. दीक्षा दीक्षा शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस टीमों का गठन कर बच्ची को ढूंढने के लिए निर्देशित किया गया था।
सीसीटीवी फुटेज और अन्य संसाधनों से भी बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम मे सीसीटीवी मे एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, जिसकी शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार किया गया। उसकी पहचान सुरेंद्र धुरिया (26) पुत्र रामधीर निवासी कदौरा जनपद, जालौन के रूप में हुई थी।
बच्ची को ढूंढने के लिए पुलिस टीम के साथ-साथ जनता भी सहयोग कर रही थी। इस क्रम मे बच्ची को सिटी फॉरेस्ट के पास समय करीब 06:15 बजे बरामद कर लिया गया था। बच्ची ने बताया कि जो व्यक्ति मुझको ले गया था, वो पीछे कहीं जंगल में भाग गया है।
उसकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली सदर पुलिस और एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कोबिंग की गई। इसमें सिटी फॉरेस्ट में गुरुवार सुबह करीब 07:10 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति प्रतीत हुआ। उसको पुलिस टीम द्वारा आवाज दी गई और रोकने का प्रयास किया गया।
इस दौरान संदिग्ध द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर तमंचे से फायर किया गया। पुलिस द्वारा अपने बचाव में गोली चलाई गई, जो उसके बाएं पैर में लग गई। उसके पास से एक अवैध तमंचा, फायर किया गया खोखा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल का जिला अस्पताल हमीरपुर में इलाज चल रहा है।