अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपनी शादी में पहने लहंगे की वजह से चर्चा बटोर रहीं हैं, जिसकी इन दिनों बाजार में भारी डिमांड है। करवाचौथ को लेकर बाजारों में साड़ी और लहंगे की दुकानें सज गई हैं। करवाचौथ पर परिणीति चोपड़ा के डिजाइनर लहंगे और कुंदन वाली ज्वेलरी की काफी मांग है। त्योहार के लिए बाजार में मिट्टी के साथ ही पीतल और चांदी के करवा बिकने लगे हैं। एक नवंबर को करवाचौथ है। त्योहार के दिन महिलाएं नई साड़ी और लहंगे पहनकर ही पूजन करती हैं।
हाल में हुई परिणीति चोपड़ा की शादी चर्चा में रही है। परिणीति ने जिस डिजाइन का लहंगा पहना था इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। डिजाइनर लहंगे के साथ ही डिजाइनर ब्लाउज और हरे रंग की कुंदन वाली ज्वैलरी पसंद की जा रही है। बाजारों में महिलाओं की भीड़ नजर आ रही है। दुकानदार भी डमी के ऊपर साड़ियों और लहंगों को सजाकर उन्हें आकर्षित कर रहे हैं। दर्जियों के पास भी काफी पहले से बुकिंग चल रही है। इसके अलावा डिजाइनर साड़ियों के साथ रेडीमेड ब्लाउज भी खूब बिक रहे हैं। गोल्डन कलर के फ्री साइज ब्लाउज की सबसे अधिक मांग हैं, क्योंकि किसी भी रंग की साड़ी पर इन्हें पहना जा सकता है।
पलटन बाजार, तहसील बाजार, झंडा बाजार में ग्राहकों की भीड़ चल रही है। बाजार में 25 हजार रुपये तक की साड़ियां भी उपलब्ध हैं। पलटन बाजार में चूड़ी की दुकान पर इस समय रंग-बिरंगी चूड़ियों की बिक्री खूब है। इन्हें साड़ी व लहंगे से मैच किया जा रहा है। इसके साथ ही कंगन के सेट भी बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही आभूषण की मांग भी बढ़ गई है। इसमें खासतौर पर अंगूठी, चेन और टाप्स की बिक्री हो रही है।