मंदसौर। मंदसौर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तेलिया तालाब पर एक नाबालिग छात्रा को डरा- धमका कर कुछ मुस्लिम युवक जबरन यौन शोषण करना चाह रहे थे। लेकिन तभी नाबालिग के चिल्लाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तीनों आरोपियों का नागरिक अभिनंदन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई। पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर इस घटना से पूर्व मुस्लिम युवकों द्वारा होटल में ले जाकर ज्यादती करने की आपबीती पुलिस को बताई।
पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। घटना को आरोपी ने एक होटल में अंजाम दिया था। जो किसी हिंदू नेता की बताई जाती है। पुलिस इस होटल के बारे में पीड़िता के साथ जाकर तस्दीक करेगी। फिलहाल होटल के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। घटना के विरोध में हिंदू नेताओं और पीड़िता के परिजनों ने थाने में आक्रोश व्यक्त किया था। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।
पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के अनुसार उसके साथ स्कूल में पढ़ने वाली विशेष समुदाय की छात्रा ने उसकी दोस्ती अदनान से करवाने के लिए मोबाइल नंबर दिए थे। इसके बाद आरोपी अदनान पीछे पड़ गया। नजदीकी बढ़ाने की लगातार कोशिश करता रहा। 24 अगस्त 2023 को उसने सुबह करीब 11 बजे श्रीजी पार्क में मिलने के लिए बुलाया। जब नाबालिग यहां पहुंची तो आरोपी उसे गाड़ी के पीछे बैठाकर ले जाने लगा। मना करने पर माता-पिता को दोस्ती के बारे में बताने की कहकर धमकाया।
डर के कारण पीड़िता डरकर आरोपी की बाइक के पीछे बैठ गई। आरोपी अदनान की बाइक के पीछे उसके दोस्त समीर तथा गोलू शाह भी बाइक से आ रहे थे। यहां से आरोपी व उसके साथी महू- नीमच रोड स्थित एक होटल में ले गए और यहां समीर व गोलू शाह निवासी दाऊदखेड़ी होटल के नीचे रूककर रखवाली करने लगे। अदनान होटल के रूम में नाबालिग को ले गया। यहां उसने जबरन ज्यादती की। इस बारे में किसी को बताने पर अदनान ने जान से मारने की धौंस दी। इसके बाद आरोपी लगातार ब्लैक मेल करता रहता था। बदनामी के डर से अदनान के बारे में नाबालिग ने किसी को नहीं बताया।
आरोपी अदनान ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर मिलने के लिए तेलिया तालाब बुलाया। यहां वो फिर से ब्लैकमेल कर यौन शोषण करना चाहता था। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने गाली गलौज की। वहीं, उसके दोस्त समीर दाउदखेड़ी व गोलू शाह भी उसके साथ मौजूद थे। जब तीनों नाबालिग के साथ जबरदस्ती करने लगे तो नाबालिग ने शोर मचाया। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं, नाबालिग ने घर आकर घटना की जानकारी अपनी मां को बताई। बाद में मां के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कोतवाली थाने पर पहुंची।
आरोपी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर जब नाबालिग के साथ अभद्र व्यवहार किया तो शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने नाबालिग को बचाया। इसके बाद सार्वजनिक अभिनंदन कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस अपनी गाड़ी में आरोपी को पकड़कर थाने लाई। पुलिस जब आरोपी अदनान को थाने लेकर पहुंची तो कुछ देर बाद आरोपी के भाई भी उससे मिलने के लिए शहर कोतवाली थाने पहुंच गए यहां दोनो भीड़ के हाथ लग गए भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों को भीड़ से छुड़वाकर थाने में बिठाया और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया।
कोतवाली थाना टीआई राकेश मोदी ने बताया कि नाबालिग के साथ ज्यादती करने वाले आरोपी अदनान, समीर और गोलू शाह को गिरफ्तार किया है। नाबालिग की निशानदेही पर घटनास्थल होटल पर भी पुलिस की टीम जाएगी। इसके बाद होटल संचालक की भूमिका के बारे में जांच की जाएगी।