कानपुर। कानपुर में सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर बंदर का एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है। दरअसल, पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक बंदर शराब की बोतल खोलता नजर आया। दो अक्तूबर के मौके पर सभी सरकारी कार्यालय में छुट्टी रहती है।
पुलिस आयुक्त कार्यालय में काम से पुलिस कर्मी आते रहते है। उनमें से ही किसी की मोटर साइकिल के बैग में शराब की बोतल रखी थी, जिसको बंदरों ने सूंघ कर पता कर लिया। उसके बाद एक बंदर ने आराम से शराब की बोतल निकाली और उसका गत्ता हटाकर बोतल को खोलना शुरू कर दिया।
जब एक बोतल नहीं खुली, तो दूसरी बोतल बैग से निकाली और उसको खोलना शुरू कर दिया। तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बंदर को भगाया तब बोतल बच पाई। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सवाल ये है कि पुलिसकर्मी के पास शराब की बोतलें क्यों थीं।