अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नशे के सामान की तस्करी पर लगाम लगाने के दावों के साथ नशा मुक्ति अभियान के बीच स्मैक तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन स्मैक तस्करी के मामले आ रहे हैं। ताजा मामले में पुलिस ने 14.29 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा है। दोनों स्मैक को जिले के युवाओं को ऊंचे दाम में बेचने की फिराक में थे।
बीते शनिवार को लोधिया बैरियर पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान क्वारब की तरफ जा रही स्कूटी यूके 01-8001 को रोककर उस पर सवार दो युवकों की तलाशी ली गई। स्कूटी सवार पीयूष नयाल (25) निवासी न्यू इंद्रा कॉलोनी खत्याड़ी के पास से 6.58 और भूपेंद्र सिंह (25) निवासी ग्राम पाखुड़ा, हवालबाग, हाल निवासी नियर बेस अस्पताल के पास से 7.44 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया। स्कूटी को सीज कर दिया गया। सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि दोनों हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर जिले के युवाओं को ऊंचे दाम में बेचने की फिराक में थे। टीम में एसआई सौरभ कुमार भारती, दिनेश सिंह परिहार, कांस्टेबल राकेश भट्ट, राजेश भट्ट, मो. यामीन शामिल रहे।
अल्मोड़ा में स्मैक तस्करी का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है वर्ष 2022 से अब तक 21 माह में 800 ग्राम से अधिक स्मैक पकड़ी गई है और छह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। यह स्मैक पुलिस की गिरफ्त में आई है। कई मामलों में तस्कर पुलिस से बचकर स्मैक को ठिकाने तक पहुंचा देते हैं। यदि इस मामले में भी पुलिस शक के आधार पर दोनों युवकों की तलाशी नहीं लेती तो शायद उनके पास मौजूद स्मैक बरामद नहीं होती।