दिल्ली के अंबेडकर नगर से गायब हुई महिला और ग्रेटर नोएडा में उसका शव मिलने की गुत्थी को अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने सुलझाने का दावा करते हुए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के टेक्निकल सुपरवाइजर (technical supervisor) मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पैसे देने के बहाने महिला को ग्रेटर नोएडा बुलाया।
वहां चाकू से गर्दन काटकर अलग कर दी और फिर पहचान छिपाने के लिए तेजाब से चेहरा और शरीर जला दिया। आरोपी के साथ रेलवे में नौकरी करने वाली महिला पिंकी ने लोन लेकर उसे 11 लाख उधार दिए थे। महिला ने पैसे देने का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
दक्षिण जिला उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिणपुरी निवासी युवती ने थाना अंबेडकर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई ने उसकी मां पिंकी को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन स्थित उसके कार्यालय में आठ सितंबर को छोड़ा था। 9 सितंबर तक उसकी मां वापस घर नहीं लौटी। इसके बाद 9 सितंबर को ही रात करीब आठ बजे पीएस नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा यूपी में पिंकी का शव मिला।
हत्या का मामला दर्जकर एसीपी सीआर पार्क नीरज टोकस की देखरेख में स्पेशल स्टाफ प्रभारी धीरज महलावत, एसआई पंकज, एसआई वेद प्रकाश, एसआई दीपक और एसआई धर्मेंद्र की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस टीम को जांच में पता लगा कि पिंकी ने उसके साथ निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर नौकरी करने वाले टेक्निकल सुपरवाइजर मोहम्मद जाकिर को लोन लेकर 11 लाख रुपये 2018-19 में उधार दिए थे।
आरोपी पैसे वापस नहीं दे रहा था। कुछ दिन पहले आरोपी ने अपना मकान बेचा था। ऐसे में महिला को उम्मीद थी कि आरोपी उसे पैसे दे देगा। इसलिए वह पैसे देने के लिए मो. जाकिर पर दबाव बनाने लगी। इस दबाव में मो. जाकिर ने पिंकी की हत्या करने की साजिश रच ली। पूछताछ में पता चला कि पिंकी आठ सितंबर को 2-3 बजे अपने ऑफिस से निकली थी।
उस समय मो. जाकिर पिछले एक सप्ताह से छुट्टी पर था। मो. जाकिर का मोबाइल नंबर बंद आ रहा था, इस कारण उस पर संदेह हुआ। इस्पेक्टर धीरज महलावत की टीम ने मृतक महिला के कार्यालय और शव मिलने वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस को पता लगा कि मो. जाकिर सुभाष विहार, दिल्ली में छिपा हुआ है।
पुलिस टीम ने 20 घंटे में सुभाष विहार में 60 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा। एसीपी नीरज टोकस की टीम ने मो. जाकिर 46 वर्षीय को सुभाष विहार से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर सेक्टर 148, सफीपुर, ग्रेटर नोएडा, यूपी से अपराध में प्रयुक्त 1 लोहे का खंजर (big knife) और एसिड की बोतल बरामद कर ली गई है।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर तकनीकी पर्यवेक्षक के रूप में काम करता है। उसने वर्ष 2018-2019 के दौरान मृतक महिला पिंकी से 11 लाख रुपये लिए थे। अब वह उस पर पैसे लौटाने का दबाव बना रही थी। ऐसे में आरोपी ने उसकी हत्या की साजिश रची। वह महिला को पैसे देने के बहाने नॉलेज पार्क, नोएडा ले गया और लोहे के खंजर से हत्या कर दी। आरोपी ने महिला की पहचान छिपाने के लिए तेजाब से उसका पूरा चेहरा जला दिया था।