
दून इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दून लिटरेचर फेस्टिवल (DDLF) के दूसरे दिन शनिवार को उत्साह और रचनात्मक माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे और लेखक आग्रहरी ढींगरा की पुस्तक ‘लीडिंग लेडीज’ का विमोचन किया।
सीएम धामी ने इस अवसर पर साहित्य की समाज और संस्कृति में भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि साहित्य केवल भावनाओं और विचारों को अभिव्यक्त करने का साधन ही नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता बढ़ाने का भी प्रभावी माध्यम है। उन्होंने विश्वास जताया कि ‘लीडिंग लेडीज’ जैसी किताबें विशेषकर महिलाओं को प्रेरित करेंगी और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की दिशा में प्रोत्साहित करेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र और राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिल रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में भी निरंतर प्रयासरत है।
फेस्टिवल के दूसरे दिन विभिन्न साहित्यिक सत्रों, संवादों और चर्चाओं में बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमियों की भागीदारी देखने को मिली। दून लिटरेचर फेस्टिवल धीरे-धीरे ऐसा मंच बनता जा रहा है, जहां संवाद, सहानुभूति और रचनात्मकता को नई दिशा मिल रही है।





