सुल्तानपुर पट्टी। कोसी बांध मार्ग पर सुल्तानपुर पट्टी से कोसी कांटा होते हुए बाजपुर से संपर्क मार्ग पर बारिश में मिट्टी खिसकने से कई जगह सड़क नीचे से खोखली हो गई थी। लोगों की शिकायत पर संबंधित विभाग अधिकारियों ने चार महीने पहले कट्टों में मिट्टी भरकर सड़क के किनारे रखकर मार्ग को धंसने व कटने से रोकने का कार्य करवाया था। मार्ग खोखला होने से क्षतिग्रस्त होता जा रहा है। सड़क खोखली होने से नियमित रूप से बड़े और भारी ओवरलोड खनन वाहनों से खोखली सड़क धंसने से वाहनों के पलटने का खतरा बढ़ता जा रहा है लेकिन संबंधित अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।
कोसी बांध मार्ग पर सुल्तानपुर पट्टी से ग्राम रामजीवनपुर, हाथी कुंडा, रतनपुरा, माडिया बक्शी, कोसी कांटा, बन्नाखेड़ा, बाजपुर को संपर्क करने वाला मार्ग जगह-जगह खोखला होने से बड़े हादसे को दावत दे रहा है। अब तक खोखली सड़क से कई वाहन पलट चुके हैं। संबंधित अधिकारियों ने खतरे को देखकर चार महीने पहले कट्टों में मिट्टी भर कर टूटी हुई सड़क के किनारे रख दिए थे। बाद में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने पलट कर नहीं देखा जिससे संबंधित अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है। खोखली सड़क से हादसे की आशंका बनी हुई है।
लोनिवि के जेई रविंद्र सिंह मेहरा ने बताया कि कोसी बांध मार्ग मिट्टी कटाव से कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। सड़क कटाव सुरक्षात्मक के लिए कुछ महीने पहले मिट्टी कट्टों में भरकर सड़क के किनारे लगाने का कार्य कराया गया था। मार्ग के सुरक्षात्मक कार्य के लिए एक महीने पहले केंद्रीय सहायता में स्वीकृति में दिया था लेकिन मंजूरी नहीं मिल पाई। मंजूरी मिलते ही कार्य किया जाएगा।