देहरादून। पांचवें ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ का शंखनाद रविवार को सुबह नौ बजे हुआ। राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की ओर से कार्यक्रम उद्घाटन किया गया। इसके बाद देश के नामी ज्योतिषी आम लोगों को निशुल्क परामर्श देंगे। ग्राफिक एरा डीम्ड विवि क्लेमेंटटाउन में होने वाले ज्योतिष महाकुंभ में रविवार को निशुल्क परामर्श का मौका मिलेगा।
इसमें जिन्होंने मोबाइल नंबर 9982997577 पर मिसकॉल किया है, वह पहले ज्योतिषीय परामर्श पा सकेंगे। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मौका मिलेगा। अगर आपके पास सही जन्म तिथि, जन्म समय और जन्म स्थान की जानकारी है तो आप मौके पर निशुल्क कुंडली बनवा सकते हैं। अगर सही जन्म समय आदि नहीं है तो आप अपनी प्रश्न कुंडली निशुल्क बनवाकर उस प्रश्न विशेष का जवाब ज्योतिषियों से पा सकते हैं।
जन्म कुंडली या जन्म समय आदि की जानकारी आपके पास नहीं है तो आप हस्तरेखा विशेषज्ञों, टैरो कार्ड रीडर, न्यूमेरोलॉजी, हस्ताक्षर विशेषज्ञों से भी अपने सवालों के जवाब और ज्योतिषीय परामर्श पा सकते हैं। दो दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ के तहत 26 दिसंबर को भी लोग अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। इसके लिए विवाह-तलाक, वास्तु, कॅरिअर और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर चार टॉक शो का आयोजन होगा। इस दौरान तमाम उपायों की जानकारी के साथ आप अपने सवालों के जवाब भी पा सकते हैं।
आचार्य पंडित इंदु प्रकाश को भविष्य जानने वाली विधाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ‘ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ 2022’ का लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान दिया जाएगा। पूर्व में यह सम्मान सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर बेजन दारूवाला, पंडित केए दुबे पद्मेश, वास्तुविद् पंडित सतीश शर्मा और आचार्य अजय भांबी को दिया जा चुका है। 26 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आचार्य को यह सम्मान देंगे।
ज्योतिष महाकुंभ के तहत 26 दिसंबर को ग्राफिक एरा डीम्ड विवि में ज्योतिष की विभिन्न विधाओं पर चार टॉक शो होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वह ज्योतिषियों को सम्मानित भी करेंगे।