देहरादून। राजधानी देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित एक घर में मजार बनी होने की सूचना पर विवाद खड़ा हो गया। दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला आइटी पार्क पुलिस चौकी पहुंचा, जहां दोनों पक्षों के बीच समझौते होने के बाद झगड़ा शांत हुआ।
रविवार को कुछ हिंदू संगठनों को सूचना मिली कि सहस्रधारा रोड स्थित एक हिंदू व्यक्ति के घर पर मजार बनी हुई है। इस पर वहां बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक दोनों पक्षों में बहस होती रही। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस चौकी आइटी पार्क को मिली।
चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने दोनों पक्षों को बुलाया और बारी-बारी से दोनों पक्षों की बात सुनी। चौकी प्रभारी ने बताया कि हिंदू संगठनों को लगा कि मामला जबरन धर्म परिवर्तन से जुड़ा है, इसलिए उन्होंने हंगामा किया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद मामला शांत हुआ।
वहीं लक्सर में रंजिश के चलते आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए उसकी बेटी से छेड़खानी और मारपीट की। इसमें चार लोग घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर जीतपुर गांव निवासी शोभाराम ने पुलिस को तहरीर दी। उसमें बताया कि छह दिसंबर की रात वह पत्नी कोमल, साली रानी, बेटी अन्नू और बेटे निशांत के साथ घर में बैठे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ओमदत्त, शिवदत्त, प्रीति, अंकित, पंकज, पारुल और दो अज्ञात व्यक्ति लाठी व बंदूक लेकर उनके घर में घुस आए। इस दौरान उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
आरोपितों ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की और उसे उठाकर ले जाने का प्रयास किया। स्वजनों ने इसका विरोध किया। इस दौरान हुई मारपीट में चाल लोग घायल हो गए। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस संबंध में एसएसआइ अंकुर शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।